प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को आज PM मोदी करेंगे लॉन्च
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमीनी स्तर पर कुशल मानव शक्ति के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू करेंगे। इस योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गत मंगलवार को अमृतसर में ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स के दीक्षांत समारोह में कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया जा रहा यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओं को ‘स्किल ट्रेनिंग’ देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस अभियान का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है, साथ ही इसके तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों को सब्सिडी वाले कर्ज दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। दूसरी ओर पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ये एनडीए सरकार के लिए अच्छे दिन होंगे। चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा और मैं दोहरा रहा हूं, प्रधानमंत्री एक नए नाम के तहत इसकी दोबारा शुरुआत करेंगे, ये एनडीए के लिए अच्छे दिन होंगे, क्या हम ताली बजाएं?’ चिदंबरम ने कहा कि अभियान मूल रूप से अगस्त 2010 में शुरू किया गया था और इसकी मुख्य योजना ‘स्टार’ अगस्त 2013 में शुरू की गई थी, 5 जनवरी 2014 को प्रशिक्षित युवाओं को पहले प्रमाणपत्र बांटे गए थे। उन्होंने लिखा कि एक सफल योजना को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।