टॉप न्यूज़ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में किया सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उदघाटन


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी की 122 वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उदघाटन किया। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 9 बजे सुभाष चंद्र बोस की याद में बने संग्रहालय को आम जनता को समर्पित किया। उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी यहां पर मौजूद तमाम वस्तुओं का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लालकिले में अन्य संग्रहालयों का भी दौरा किया। सुभाष चंद्र बोस की याद में बने संग्रहालय के उद्घाटन के वक्त पीएम मोदी के साथ नेताजी के पोते चंद्र बोस भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी गए। बुधवार को शुरू होने वाले इस खास संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। इस संग्रहालय में आजाद हिंद फौज के बारे में भी लोगों को जानकारी मिलेगी।

इसके अलावा नेताजी पर बने म्यूजियम में सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी और संघर्ष से जुड़ी तमाम चीजों रखी गई हैं। इस म्यूजयिम की आधारशिला भी पीएम मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को रखी थी। इस संग्रहालय में नेताजी की ओर से इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। आपको बता दें कि आईएनए के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसकी सुनवाई लालकिले में ही हुई थी यही कारण है कि यहां पर संग्रहालय बनाया गया है। संग्रहालय में आने वाले लोगों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फोटो, पेंटिंग, अखबार की क्लिपिंग, प्राचीन रिकार्ड, ऑडियो-वीडियो क्लिप, एनिमेशन व मल्टीमीडिया की सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button