![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/modi1-2.png)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच गहराए तनाव के मद्देनजर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले ने भी बैठक में शिरकत की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 1998 में इस पद का गठन किया था। उन्होंने ब्रजेश मिश्रा को पहला एनएसए बनाया था।
एनएससी नियमित आधार पर बैठक करती है लेकिन ताजा बैठक मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मालूम हो कि पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव बना हुआ है। कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहमद बिन खलीफा अल थनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर संपर्क कर आतंकवाद तथा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) सम्मेलन में भारत की भागीदारी के संबंध में चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मोदी ने शनिवार को अमीर शेख से हुई बातचीत में हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने की दिशा में उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थिति के संदर्भ में भी बातचीत की।