BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 आयुष विशेषज्ञों के नाम पर जारी किया डाक टिकट

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज हुए आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 आयुष केंद्रों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब हम देश में 1.5 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोल रहे हैं, तो आयुष को भूले नहीं हैं। देशभर में साढ़े 12,000 आयुष सेंटर बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से आज 10 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का उद्घाटन हुआ है। हमारी कोशिश है कि ऐसे 4 हजार आयुष सेंटर इसी वर्ष तैयार हो जाएं। नरेंद्र मोदी ने आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को लॉन्च करते हुए कहा कि आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी के बाद ‘सोवा- रिग्पा’ आयुष परिवार का छठा सदस्य हो गया है।

Related Articles

Back to top button