प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-रशियन इनोवेशन ब्रिज का किया उद्घाटन
मास्को : रूस के दो दिवसीय दौर के आखिरी दिन ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए पंहुच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने भारतीय बिजनेस पवेलियन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंडो-रशियन इनोवेशन ब्रिज का उद्घाटन किया। व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले इस फोरम का भारत हिस्सा नहीं है, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पीएम मोदी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जापान के पीएम शिंजो एबी, मलेशियाई प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुलगा से मुलाकात की। उन्हें आज रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रू द अपोस्टल’ से भी सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान की घोषणा इस साल अप्रैल में हुई थी। पंजाब का बटाला शहर में पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके को लेकर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यहा हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुलगा से मुलाकात की। उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए भारत-मलेशिया सहयोग में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया। इससे पहले उन्होंने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस मुलाकात को लेकर पीएमो ने ट्वीट कर के जानकारी दी। पीएमो ने इस ट्वीट में कहा कि आज की बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। यह बैठक ओसाका में जी -20 शिखर सम्मेलन और बियारेट्ज में जी 7 में दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद हुई।