प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना का किया शुभारम्भ
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अटल भूजल योजना का शुभारम्भ अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अटल भूजल योजना का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर किया। इस योजना के तहत 7 गांवों के 8 हजार 350 परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग सुरंग को अटल सुरंग की भी योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे वाजपेयी जी का सपना पूरा हुआ। पानी का विषय अटल जी के पास था। जल संकट सभी के लिए एक मुद्दा है। आगे कहा कि न्यू इंडिया हमें हर तरह के तरल संकट से निपटने के लिए तैयार करने के लिए मिला है। इसके लिए, हमारी कंपनी पांच राशियों पर सामूहिक रूप से काम कर रही है। अटल जल योजना में ये भी प्रावधान किया गया है कि जो ग्राम पंचायतें पानी के लिए बेहतरीन काम करेंगी, उन्हें और ज्यादी राशि दी जाएगी, ताकि वो और अच्छा काम कर सकें। जो ग्रामीण आज यहां आए हैं और जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमसे जुड़े हैं उनको बताना चाहता हूं अटल जल योजना में सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सब नागरिकों, किसानों की है।
हम सब मिलकर जितना अच्छा काम करेंगे उससे गांव का भला तो होगा ही साथ ही ग्राम पंचायतों का भी भला होगा। इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8,300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। इसका बहुत बड़ा खामियाजा वहां के लोगों को उठाना पड़ता है। लोगों को इन दिक्कतों से मुक्ति मिले, जल स्तर में सुधार हो इसके लिए हमें जागरूकता अभियान चलाने होंगे।