प्रधानमंत्री ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन के अवसर पर वाराणसी के पवित्र पंचकोशी मार्ग पर ‘आनंद कानन नवग्रह वाटिका’ में पीपल के पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने हरहुआ क्षेत्र के राम सिंह पुर गांव में ‘आनंद कानन नवग्रह वाटिका’ में पूजा कर पौधारोपण शुरु कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। बड़ी संख्या में ‘बाल वृक्ष मित्र’ बने स्कूली बच्चे एवं ‘वृक्ष अधिभावक’ अभिभावकों ने श्री मोदी का हाथों में पौधे लेकर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ के साथ पौधे लगाने के लक्ष्य के तहत वाराणसी में करीब 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पंचकोशी मार्ग के आसपास पर पौधारोपण को सफल बनाने विशेष इंतजाम किये गए हैं। वन विभाग के अलावा स्कूली बच्चों को पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। पोधों को रौल नंबर से पहचान दी जाएगी और अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेवारी दी जाएगी।