दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने केरल और ओडिशा को दी करोड़ों रु. की विकास परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल और ओडिशा में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग और अपव्यय रोककर उनकी सरकार ने दशकों से लटकी विकास परियोजनाओं को पूरा किया है या उन पर तेजी से काम जारी है। केरल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-66 को दो अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने वाले कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया। 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले इस बाईपास पर 352 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें अष्टामुडी झील पर कुल 1540 मीटर लंबे तीन पुल भी शामिल हैं। इस परियोजना से अलप्पुजा और तिरुवनंतपुरम के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा और कोल्लम शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन किए और वहां आगंतुकों के लिए सुविधाओं की एक पट्टिका का अनावरण किया।

इससे पहले ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बलांगीर का दौरा किया और ओडिशा के लिए 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। झारसुगुड़ा में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) को राष्‍ट्र को समर्पित किया। यहां कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए छह रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ​​​​​​​बलांगीर और बिचुपली के बीच 15 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान ओडिशा के बलांगीर के रहने वाले दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानन्द साहू के परिवार से मुलाकात की। साहू 30 अक्टूबर, 2018 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में मारे गए थे। प्रधानममंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोल्लम और ओडिशा के बालंगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं में जा रही धनराशि, जो पहले बिचौलिये व दलाल ले रहे थे उसे उनकी सरकार ने रोकने का कार्य किया है। इस कारण जिन लोगों के जेब में यह राशि जाती थी वे सब इकट्ठे होकर उन्हें रास्ते से हटाने में लगे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने छह करोड़ फर्जी राशन कार्ड, फर्जी गैस कनेक्शन, गलत नाम से पेंशन हथियाने वाले लोगों को खोज निकालने के साथ तिजोरी लूटने वाले ऐसे लोगों के नामों को रद्द कर दिया है। देश के आम लोगों के हक को छिनकर बिचौलियों द्वारा 90 हजार करोड़ रुपये की लूट होती थी। अब ऐसे सारे लोग उनके खिलाफ हो गये हैं और उनसे बदला लेने की फिराक में हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि देश की जनता के आशीर्वाद से उनका यह प्रयास विफल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से ओडिशा जाने के क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल (माना) पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दी। संक्षिप्त प्रवास के बाद यहां से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बलांगीर (ओडिशा) चले गए। प्रधानमंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button