
गुड़गांव (एजेंसी)। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की 53वीं बैठक का बहिष्कार नहीं किया है बल्कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव सहित अन्य कई कारणों से इसमें शामिल न होने का फैसला किया है।खुर्शीद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘हमने जो रुख अपनाया है वह बहिष्कार नहीं है।’’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘देश में अपनी उपस्थिति सहित कई ज्वलंत मुद्दों का ध्यान रखा। आखिर हम पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का सामना कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सांसदों की भावनाओं के साथ ही साथ तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) के शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने की मांग के पक्ष में पारित प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। खुर्शीद ने कहा ‘‘हर चीज पर विचार किया गया और तब फैसला किया गया।’’ उन्होंने आगे कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब चोगम में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं।