दिल्लीराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एलईडी बल्ब वितरण योजना का उदघाटन किया

pm bulb vitaran yojanaनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में घरों में ऊर्जा की बचत करने वाले प्रकाश उपकरणों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम के तहत आज एलईडी बल्ब वितरण की एक योजना का उदघाटन किया। एलईडी (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) बल्ब को प्रकाश पथ का नाम देते हुए मोदी ने कहा कि बिजली बचाना बिजली बनाने के मुकाबले काफी कम खर्चीला है। प्रधानमंत्री ने एलईडी आधारित मकान व पथ प्रकाश का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम भी शुरू किया। मोदी ने कहा कि इस पहल से आयात खर्च कम होगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी। एलईडी बल्ब साधारण बल्ब से करीब 50 गुना अधिक समय तक चलता है। इससे बिजली एवं खर्च दोनों की ही बचत होती है। प्रधानमंत्री ने एक वेब आधारित प्रणाली शुरू की जिसके जरिए दिल्ली के उपभोक्ता इस कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्बों को प्राप्त करने के लिए अनुरोध दर्ज करा सकेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एलईडी बल्बों का वितरण मार्च, 2015 से एक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस परियोजना के तहत मकानों एवं सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 100 शहरों में एलईडी बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे मार्च, 2016 तक पूरा किया जाएगा।
दिल्ली में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रत्येक 10 रुपये के आरंभिक भुगतान पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे और प्रत्येक 10 रुपये की वसूली 12 महीने तक उनके बिजली के बिल के जरिए की जाएगी। इस तरह से, घरेलू उपभोक्ताओं को इस कार्यक्रम के जरिए 130 रपये में एक एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि खुले बाजार में एक एलईडी बल्ब का खुदरा मूल्य 350 से 600 रुपये के दायरे में हैं। मोदी ने प्रतीक के तौर पर साउथ ब्लॉक (प्रधानमंत्री कार्यालय) में एक एलईडी बल्ब लगाया। बयान में कहा गया कि साउथ ब्लॉक में सभी बल्बों को एलईडी बल्बों से बदले जाने पर हर महीने 7,000 यूनिट बिजली की बचत होगी। मोदी ने कहा कि बिजली की बचत करना, बिजली उत्पादन से कहीं अधिक कठिन है क्योंकि बिजली उत्पादन करने वाली एक इकाई बड़ी मात्रा में बिजली पैदा कर सकती है, लेकिन इसे बचाने के लिए करोड़ों लोगों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत पड़ती है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button