प्रधानमंत्री ने फीफा विश्व कप पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2०14 फीफा विश्व कप पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल विश्व के देशों के बीच मैत्री और निकट संबंध की भावना कायम करता है। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि फीफा विश्व कप देशों को एक साथ जोड़ने में एक सेतु काम करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी की तैयारी में जुटा है और फुटबॉल के क्षेत्र में भारत का शानदार इतिहास रहा है। एक समय में यह देश भर में एक प्रमुख खेल था। उन्होंने डाक विभाग से भारतीय फुटबॉल के इतिहास पर एक वेबसाइट भी तैयार करने की मांग की। बच्चों के बीच खेल के प्रति लगाव बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-‘‘जो खेले वो ही खिले’’। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार है। ‘खिलाड़ी उत्साह’ पद की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्व के अनगिनत खिलाड़ियों के जोश और उत्साह की याद दिलाई और इसके परिणामस्वरूप इस पद को व्यापक स्वीकार्यता मिली। यदि कोई खेल नहीं होता तो समाज में ‘खिलाड़ी उत्साह’ कैसे होता। उन्होंने कहा कि ‘खिलाड़ी उत्साह’ समाज के उत्साह के लिए एक अधिवद्र्धक है जिसे बढ़ावा देना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में के.मल्लेश्वरी राज्यवर्धन सिंह राठौर सुनील छेत्री सुशील कुमार अजीत पाल सिंह चुन्नी गोस्वामी सुब्रत भप्ताचार्य और कीर्ति आजाद सहित खेल के क्षेत्र की अनेक प्रख्यात हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सवार्नंद सोनोवाल ने भी लोगों को संबोधित किया।