राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नौसेना उड़ान परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे

modiपणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह गोवा में आईएनएस हंसा नौसैन्य ठिकाने पर नौसेना के विमानों के लिए शोर बेस्ड टेस्ट फैसिलिटी (एसबीटीएफ) का उद्घाटन करेंगे। नौसेना के अधिकारियों के अनुसार मोदी शनिवार को इस केंद्र का उद्घाटन कर सकते हैं। आईएनएस हंसा में स्थित एसबीटीएफ में उड़ान भरने की सुविधा के साथ ही स्काई जंप सुविधा भी है। यह सुविधा ठीक उसी तरह है जैसी कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में है जहां मिग29 के लड़ाकू विमानों के पायलट इसी तरह के प्रशिक्षण हासिल करेंगे। एसबीटीएफ एशिया में अपने तरह का पहला केंद्र है और अमेरिका व यूक्रेन के बाद दुनिया का संभवत: तीसरा केंद्र है।

Related Articles

Back to top button