
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगें राहुल गांधी, भाजपा ने किया जोरदार प्रदर्शन
अमेठी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अब अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पडा। नारेबाजी कर रहे भाजपा समर्थकों की मांग है कि गांधी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें। अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने आ गये थे, जिसकी वजह से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। राहुल ने जायस में एक जनसभा में सोमवार को राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘एचएएल : हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के ‘‘चौकीदार’’ ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेन्द्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं। मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच दस लोगों को ही दे रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि अमेठी की जनता और भाजपा ने राहुल की टिप्पणी को लेकर कडा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि राहुल माफी मांगें अन्यथा उन्हें भविष्य में उनके निर्वाचन क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।