प्रधानमंत्री फूहड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं : लालू
पटना(एजेंसी)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी लगातार फूहड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।लालू ने पटना में राजद, जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा लोगों को महागठबंधन के बारे में गलत सूचना देकर भ्रमित कर रही थी। हम लोग पूरी मजबूती के साथ खेत से खलिहान तक भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को चुनाव में पटकनी देंगे। हम एक होकर और एकता के साथ चुनावी दंगल में उतरेंगे।’’पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार फूहड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी को 3० अगस्त को गांधी मैदान में होने वाली बिहार स्वाभिमान रैली से इस बात का जवाब दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि हम एक हैं और एक रहेंगे। भाजपा-आरएसएस को नागपुर भेज देंगे।लालू ने अपने अंदाज में कहा, ‘‘मोदी जहां-जहां जा रहे हैं, गड़बड़ हो जा रहा है। नेपाल में गए तो भूकंप आ गया। जब से बिहार आ रहे हैं, तब से बारिश रुक गई है।’’उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कैसी सरकार है कि सोना सस्ता होता जा रहा है और दाल महंगी हो रही है।