दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सिलिकॉन वैली: अमेरिकी दौरे में भारतीय समय अनुसार आज रात को साढ़े 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। जहा सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मोदी की अगवानी की। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मोदी और जकरबर्ग ने डिजिटल इंडिया मुहिम के समर्थन में अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर बदली। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मोदी से सवाल पूछने की शुरुआत की और बाद में अन्य लोगों ने भी उनसे सवाल पूछे। कार्यक्रम में जकरबर्ग के माता-पिता के अलावा फेसबुक के कर्मचारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत के पास पयर्टन के क्षेत्र में सबसे बड़ी संभावना है। भारत में 10 मिलियन का काम 1 मिलियन में हो तो लोग बिजनेस करने क्यों नहीं आएंगे, भारत बहुत बड़ा देश है, और बदलाव निरंतर होगा। मोदी ने कहा कि पिछले सवा साल में आप किसी भी भारतीय से पूछें तो उनका नजरिया बदला है। वह भारत के प्रति बड़े गर्व के भाव से देखते हैं। पिछले 15 महीने में हमने लोगों को खोया विश्वास जगाया है।मोदी ने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं, लेकिन सोशल मीडिया ने मेरी इस कमी को दूर कर दिया,सोशल मीडिया से मेरी सोच में बदलाव आया,मैं जैसा हूं, वैसा दुनिया ने स्वीकार किया। मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण रियल टाइम इंफर्मेशन मिलती है। सरकार अगर सतर्क है तो सरकार इस जानकारी से पॉलिसी फ्रेमवर्क बना सकते हैं, अपने काम की रफ्तार बढ़ा सकते हैं। गलती सुधारने का अवसर पहले हर पांच साल में एक बार होता था, अब सोशल मीडिया के कारण हर पांच मिनट में होता है। मेरी दुनिया के नेताओं से अपील है कि वे सोशल मीडिया से डरे नहीं, बल्कि इसे अपनाएं।आज जितना महत्व हाइवेज का है उतना आइवेज भी चाहिए। भारत में 600000 गांव हैं और करीब ढाई लाख पंचायते हैं। मेरी कोशिश है कि अगले पांच साल में इन सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दूं। बहुत से देश हैं उन्हें नहीं पता है कि पैसे कहां लगाएं। मैं उन्हें पता दे रहा हूं कि यह सही जगह है। भारत में आधारभूत ढांचे, दूसरा डिजिटल ढांचे पर ध्यान देने की जरूरत है।भारत बहुत बड़ा देश है और मेक इन इंडिया की सफलता का मंत्र यह है कि भारत में लोक कोस्ट मैन्युफैक्चरिंग, सबसे बड़ा मार्केट, स्किल्ड मैन पावर है। पिछले 15 महीने में अकेले अमेरिका से एफडीआई 87 प्रतिशत ग्रोथ है। भारत में 100 दिन में लगभग 18 करोड़ बैंक खाते खोले गए। और अब भारत और तेजी से विकास की और बढेंगा। मोदी ने कहा कि दुनिया के हर समाज में केवल पुरुष भगवान की कल्पना की गयी है लेकिन भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां दुर्गा, सरस्वती और अंबा के रूप में स्त्री भगवान की कल्पना है। मोदी ने कहा कि भारत में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई स्तर पर काम हो रहे हैं। सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की है। उन्हें स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया है और अब संसद में भी उन्हें आरक्षण देने की बात हो रही है। हम महिलाओं को नीति निर्धारण में बराबर का हिस्सेदार बनाना चाहते हैं। हमें पुरानी सोच बदलकर महिलाओं को देश की सामाजिक आर्थिक तरक्की से जोडऩा होगा। जुकरबर्ग से बातचीत के समय अपनी मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काफी भावुक हो गए और उन्होंने भरी आवाज में बताया कि गरीब परिवार का होने के कारण उनकी मां ने उनके लालन पालन के लिए आस पड़ोस के घरों में बर्तन मांजे और मजदूरी की। आप कल्पना कर सकते हैं एक मां ने अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कितना कष्ट उठाया।‘‘ पिता नहीं रहे, माता हैं जो अब 90 साल की हैं लेकिन सारे काम खुद करती हैं। पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन टीवी से समाचार से उन्हें पता रहता है कि दुनिया में क्या चल रहा है।’ मोदी ने कहा,‘ कोई भी मां यह कभी नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए, उसका प्रयास तो केवल यह होता है कि उसका बेटा कैसा बने और यही बड़ा फर्क होता है।’ वहीं मोदी के भावुक होने पर लोगों की आँखों से भी आंसू निकल पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारे पास आपसे पूछने के लिए करीब 40 हजार सवाल आए है ।