फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से सहयोग मांगा

modi_opositionनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष से सहयोग मांगा और कहा कि उनकी सरकार यह नहीं कहती कि सत्ता में होने के नाते वह सबकुछ जानती है। मोदी ने राज्यसभा में कहा, “चूंकि हम सत्ता में बैठे हैं, इसीलिए हम सब कुछ जानते हैं, ऐसा हम नहीं सोचते। सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।” राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में धमकियां नहीं चलती हैं। यह देश आपातकाल के दौरान भी नहीं झुका था।” कांग्रेस ने पिछले दिनों कई बार दावा किया कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार द्वारा चलाई जा रही ज्यादातर योजनाएं संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार की हैं और यह सरकार उनके नाम बदलकर उन्हें लागू कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दावे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि योजनाएं पुरानी हैं। इन योजनाओं में कुछ भी नया नहीं है। योजनाएं पुरानी हों अथवा नई यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा यह है कि हमारी समस्याएं पुरानी हैं। हमें इन समस्याओं का समाधान ढूंढ़ना चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्यों को अपनी पार्टी से ज्यादा अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, “यह राज्यों की परिषद है। कई सदस्यों का जब चुनाव हुआ था तब जनता की मनोदशा अलग थी और अब यह बदल चुकी है।” उन्होंने कहा, “राजनीतिक परिस्थिति बदल चुकी है और इसीलिए जनादेश भी बदला है।”

Related Articles

Back to top button