प्रधानमंत्री मोदी बर्किंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ से मिले, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से उनके बर्किंघम पैलेस में मुलाकात की और परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक ( चोगम ) से पहले महारानी से मुलाकात की. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (91 साल ) राष्ट्रमंडल की प्रमुख हैं. लंदन में चोगम की बैठक में 53 शासनाध्यक्ष भाग लेंगे. इसके बाद महारानी बर्किंघम पैलेस में भव्य रात्रिभोज का आयोजन करेंगी.
भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत कई तरीकों से अभूतपूर्व रहा. यह ब्रिटेन के लिए दौरे के दौरे के महत्व को दर्शाता है और भारत – ब्रिटेन के संबंधों की परिपक्वता की कहानी बंया करता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय चर्चा की. दोनों देश के नेताओं ने अलगाववाद , सीमापार आतंकवाद , वीजा और आव्रजन सहित आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.