अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसेे लेकर उत्साहित हूं: कैमरन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
camronलंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की ‘खास’ यात्रा से आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवं गरीबी जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच आधुनिक साझेदारी का निर्माण होगा। कैमरन ने यह भी कहा कि उनके भारतीय समकक्ष के सम्मान में रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की एयरोबैटिक टीम की आेर से विशेष तिरंगा फ्लाइपास्ट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की इस खास यात्रा की वजह से ब्रिटेन और भारत के लिए यह सप्ताह खास है। मैं सोचता हूं कि यह शानदार होने वाला है। हम पहली बार रेड एरोज की टीम को भारतीय तिरंगे के रंगों के साथ उड़ान भरते ।’’
कैमरन ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली स्वागत समारोह के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं इस यात्रा से इस सप्ताह जो हासिल करने की उम्मीद करता हूं जो पहले की यात्राओं से नहीं मिलीं। कैमरन ने कहा, ‘‘भारत के साथ सिर्फ आर्थिक संबंधों का जश्न नहीं मनाना है, बल्कि दोनों महान देशों के बीच गहन आधुनिक साझेदारी के निर्माण करना है। मैं इस दौरे की बाट जोह रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसे ले कर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं,मेरे के लिए सबसे ज्यादा उत्साहजनक है कि हम उन देशों के बारे में बात कर रहे हैं जिनके साथ मजबूत रिश्ता रहा है और जिनका एक साथ मजबूत अतीत रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परंतु मुझे जो महत्वपूर्ण लगता है वो भविष्य है जो हम मिलकर बना सकते हैं। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का भविष्य है।’’

Related Articles

Back to top button