पुणे: अन्ना हजारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज है और इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री उनके लिखे लंबे पत्र का जवाब सिर्फ एक लाइन में देते है। जानकारी के मुताबिक, अन्ना ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री के पास उनके पत्र का विस्तृत जवाब देने का भी वक्त नहीं है।दरअसल, पिछले 14 महीनों में अन्ना प्रधानमंत्री को 14 लंबे पत्र लिखकर उनसे पूछ चुके हैं कि उन्होंने जनता को जो आश्वसन दिए थे और वायदे किए थे, वो अब तक पूरे क्यों नहीं किए गए। इन सभी पत्रों का पीएम की तरफ से सिर्फ एक लाइन में जवाब आता है, प्रिय अन्ना जी आपकी शुभकामनाओं के साथ आपका पत्र मिला। प्रधानमंत्री को मौन मोदी बताते हुए अन्ना ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मन की बात बताते हुए ही बोलते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भले ही चुप रहते थे, लेकिन वो जवाब विस्तार से देते थे।