राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री से मिले राज्यपाल, यूपी की बाढ़ पर चर्चा

ramnaik_governerलखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। उत्तर प्रदेश का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री से राज्यपाल की यह पहली शिष्टाचार भेंट है। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री से उन्होंने युद्ध स्मारक में परमवीर चक्र से सम्मानित 21 लोगों के भित्ती चित्र बनाने वाले मुम्बई के शिल्पकार उत्तम पाचाराणेय के बारे में विचार-विमर्श किया। राज्यपाल ने अनुरोध किया कि कुष्ठ पीड़ितों के लिये उन्होने 2007 में जो याचिका संसद को दी थी उस याचिका पर संसदीय समिति ने जो सिफारिश दी है, उसको अमल में लाया जाय। ज्ञातव्य है कि श्नाईक इंटरनेशनल लेप्रेसी यूनियन के अध्यक्ष भी रहे है। अणुऊर्जा विभाग प्रधानमंत्री के अधीन होने के कारण राज्यपाल ने महाराष्ट्र के तारापुर अणुऊर्जा परिकल्प के विस्थापित लोगों के पुनर्वास तथा उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने का उनसे अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि तारापुर के प्रभावित इलाके में 1250 विस्थापित परिवार हैं, जिनमें मुख्यतरू मछुवारे, किसान एवं आदिवासी हैं। तारापुर अणुऊर्जा परिकल्प का मामला मुम्बई हाईकोर्ट में पिछले 10 सालों से विचाराधीन है, जिसकी पैरवी नाईक कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button