प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की बैठक,ये हुए फैसले
न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का सर्वे कर चिन्हीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा लक्ष्य के अनुसार संबंधित पोर्टल पर इसका पंजीकरण करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बैंकों के भेजे जाने वाली प्रस्ताव/आवेदन पत्रों की बैंकवार तथा शाखावार सूची उपलब्ध कराई जाए तथा अब तक इस योजना के तहत कितने ऋण स्वीकृत हुए हैं? यह शीघ्र अवगत कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा इस योजना के तहत तत्परता के साथ ऋण स्वीकृत किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए । इस योजना में डूडा विभाग , बैंक और नगरीय निकायों द्वारा आपसी सामंजस्य से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत कराया जाए यदि बैंकर्स को किसी भी प्रकार की समस्या आए तो उनके द्वारा एडीएम के संपर्क किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में कैंप लगाकर इसके सभी पेंडिंग प्रकरणों को निस्तारित किया जाए।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऐसे पथ विक्रेता जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाणपत्र/पहचान पत्र जारी है,पात्र होते हैं। इसके अलावा ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया है उनको नगर निकाय द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया जाता है ,भी पात्र होंगे।
इस योजना के तहत पात्र लोगों को रुपए 10000 तक प्रारंभिक कार्य करने हेतु पूंजीगत ऋण की सुविधा बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिसकी वापसी 01 वर्ष में 12 मासिक किस्तों के माध्यम से होती है, इसमें किसी भी प्रकार की बंधक गारंटी नहीं होती, समय पर ऋण वापसी करने पर 7% की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
प्रथम ऋण की समय पर वापसी पर अधिक ऋण की उपलब्ध कराने की व्यवस्था इस योजना के तहत की गई है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए जाने के कार्य में तेजी लायी जाए।
हमीरपुर जनपद कुल 174000 से अधिक डाउनलोड के साथ प्रदेश में दसवें स्थान पर है।
परियोजना डूडा अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।