राष्ट्रीय

प्रभु ने पहली डबल-डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

suresh-prabhu_650x400_41448454824पणजी: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को पहली गोवा-मुंबई डबल-डेकर एसी शताब्दी रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी गोवा के मडगांव स्टेशन और मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी।

मंत्री ने पणजी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक भी मौजूद थे।

पारसेकर ने इस मौके पर कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘पर्यटक अब अधिक संख्या में और अधिक सुविधा से गोवा आएंगे। मुझे खुशी है कि यह देश में अपनी तरह की पहली वातानुकूलित डबल-डेकर रेलगाड़ी है।’

रेलगाड़ी में आठ कोच हैं। हर कोच में 120 सीटें हैं। मडगांव से लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच की दूरी यह करीब 12 घंटे में पूरी करेगी।

Related Articles

Back to top button