राष्ट्रीय

प्रभु ने सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता क्रांति पर दिया जोर

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता क्रांति पर जोर दिया है, क्योंकि यह क्षेत्र ज्यादा नौकरियां प्रदान करता है। भारतीय उद्योग के 25वें राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता क्रांति हमारी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि यह क्षेत्र पूरी अर्थव्यवस्था को संचालित करता है। उन्होंने कहा सेवा क्षेत्र किसी भी अन्य क्षेत्र की अपेक्षा ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराता है। भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) और वैश्विक ऑडिट सेवा मुहैया करानेवाली कंपनी केपीएमजी की एक संयुक्त रपट के मुताबिक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान सेवा क्षेत्र का योगदान 61 फीसदी था। प्रभु ने कहा गुणवत्ता आंदोलन भारत की अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धा का आधार है। सेवा क्षेत्र के साथ-साथ विनिर्माण क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए कर्नाटक के आईटी और बॉयोटेक मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कौशल विकास गुणवत्ता और नवीनता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Related Articles

Back to top button