टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

प्रभु 1 सितंबर से शुरू करेंगे जन्मदिन की बधाई

messageलखनऊ (एजेंसी)। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल कर्मचारियों और अफसरों को एक सितंबर से मोबाइल पर ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू…तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों 5० हजार…’ कहना शुरू करेंगे। रेलवे ने इसके लिए मंडलों के कार्मिक विभाग से अफसर-कर्मचारियों के नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर मांगे हैं। यह रिपोर्ट सभी रेल मंडल मुख्यालयों को 3० अगस्त तक भेजनी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, एक सितंबर से रेल मंत्री फोन पर जन्मदिवस की बधाई देने लगेंगे। वह जन्म दिवस की बधाई देने के साथ ही अफसर-कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा भी करेंगे और भारतीय रेलवे को बुलंदियों तक पहुंचाने में उनका सहयोग मांगेंगे। जाहिर सी बात है, रेलमंत्री की इस पहल से रेलकर्मियों में अपनापन बढ़ेगा। टीम भावना से काम करने की सोच को बढ़ावा मिलेगा। रेल सेवाओं में सुधार होगा। खास बात यह कि प्रभु की बधाई सिर्फ सीयूजी मोबाइल पर मिलेगी। लेट-लतीफी और दुर्घटनाओं के लिए दुनिया में चर्चित भारतीय रेल का कम्युनिकेशन विभाग बधाई बांटने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर चुका है। मंडलीय कम्युनिकेशन विभाग के अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रेलवे के पास 12.5० लाख एयरटेल कंपनी के सीयूजी मोबाइल फोन हैं। सॉफ्टवेयर के जरिये इन्हीं मोबाइल नंबरों पर बधाई मिलेगी।

Related Articles

Back to top button