अपराधवीडियो

प्रमोशन नहीं होने पर कर्मचारी ने बॉस के साथ की ऐसी खौफनाक हरकत..VIDEO

पूरे साल ऑफिस में शिद्दत से काम करने के बाद अगर आपको प्रमोशन ना मिले तो ज्यादा से ज्यादा आप जॉब स्विच कर लेंगे, लेकिन इस कर्मचारी ने अपने बॉस के साथ जो किया उसे जानकर तो पुलिस भी दंग रह गई।

आरोपी कर्मचारी शीआंग, निंगशान की एक तम्बाकू फैक्ट्री में डिप्टी डायरेक्टर था।आपको जानकर हैरानी होगी कि शीआंग ने डायरेक्टर झाओ की हत्या करनी चाही। उनकी बोतल में खेतों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक मिला दिया। तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झाओ अगले दिन पुलिस के पास पहुंचे और एक-एक बात बताई। उन्होंने बताया कि उनसे बदला लेने के लिए उन्हें मारने की कोशिश की गर्इ है।

आरोपी शीआंग ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ अपने डायरेक्टर झाओ को बीमार करना चाहते थे, जिससे उनका ट्रांसफर हो जाए और उसका प्रमोशन हो जाए। इस मामले में शीआंग को पुलिस ने दस दिनों के लिए हिरासत में रखा था। साथ ही उसपर जुर्माना भी लगाया था।

आप हमारे वीडियो यूट्यूब पर भी देख सकते हैं

Related Articles

Back to top button