प्रयागराज में मशहूर हैं नेतराम की कचौड़ियां
प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ मेला लग रहा है. बता दें कि इसका आयोजन हमेशा 12 साल बाद होता है और मकर संक्रांति के दिन से इसकी शुरुआत होती है. हिंदू धर्म के अनुसार कुंभ स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. अगर आप भी करने जा रहे हैं प्रयागराज में कुम्भ स्नान तो जानिए कि वहां आप किन-किन जायकों का स्वाद ले सकते हैं.
डोसे: जॉर्ज टाउन के मेडिकल चौराहा पर स्थित ‘जयसवाल डोसा कॉर्नर’ से आप डोसे का बेहतरीन स्वाद चखना बिल्कुल न भूलें. यह रात के 10:30 बजे तक खुला रहता है.
चाट: अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो नया बैरहना के शिव चाट भण्डार की चाट आपका दिल जरूर जीत लेगी. इसके अलावा कॉर्नेलगंज के इंडियन प्रेस चौराहे पर स्थित पंडित चाट भण्डार भी आप जा सकते हैं.
मिठाइयां और नमकीन: हरिराम स्वीट्स एंड नमकीन की दुकान हर तरह के नमकीन और मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के समोसे भी बहुत फेमस हैं.