स्पोर्ट्स
प्रयास रे बर्मन को IPL 2019 नीलामी ने महज 16 साल में बनाया करोड़पति

आईपीएल 2019 का बिगुल बज चुका है। दुनिया के इस सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट में अब महज चंद माह ही शेष है। ऐसे में बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन हुआ। जहां कई अनजान क्रिकेटर्स की किस्मत ऐसी पलटी खाई कि वे रातों-रात करोड़पति बन गए। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं प्रयास रे बर्मन।
महज 16 साल की उम्र में इस खिलाड़ी पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दांव लगाया। प्रयास इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे खिलाड़ी थे। यह उनके खेल का ही कमाल है कि बालिग होने से पहले ही वे अब विराट कोहली और एबी डीविलियर्स सरीखे धुरंधरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।

मूलत: बंगाल से आने वाले प्रयास रे बर्मन का बेस प्राइज 20 लाख था। मगर उनकी लेग स्पिन क्षमता को भांपते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ में खरीदा। प्रयास नीलामी की पूरी प्रक्रिया टीवी में देख रहे थे। इस दौरान उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उनकी कीमत इतनी ज्यादा आंकी जाएगी।
अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटकाने वाले प्रयास ने शुरुआत में आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया था। मगर शेड्यूल फिक्स होने से कुछ देर पहले उनके पास CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) की ओर से फोन कॉल आता है, जहां उन्हें बताया जाता है कि कई फ्रैंचाइजी आपके बारे में पूछ रहे हैं।
6 फीट 1 इंच लंबा यह फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न के बॉलिंग वीडियो देखते-देखते बड़े हुए। सौरव गांगुली-ग्रेग चैपल विवाद का उनकी जिंदगी में बेहद गहरा प्रभाव है। दरअसल, उस मामले के बाद सौरव गांगुली की टीम से छुट्टी हो गई थी।
परिवार में अक्सर बातें होती कि अब बंगाल का कोई खिलाड़ी टीम में नहीं। इसके बाद से ही नन्हें प्रयास ने टीम इंडिया में शामिल होने की ठान ली थी। सच्चाई भी यही है कि बंगाल से सौरव गांगुली के बाद ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं निकला, जिसने भारतीय क्रिकेट पर दबदबा बनाया हो।
वैसे तो अब तक आईपीएल 2019 की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रयास की वार्षिक परीक्षा से उसका टकराव तय है। इस स्थिति में प्रयास अपने स्कूल से उनके एग्जाम्स बाद में लेने की विनती करने की बात कहते हैं।