प्रवर समिति को भेजा जाए जीएसटी विधेयक : मनमोहन
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए क्योंकि नए विधेयक में कई सारे बदलाव लाए गए हैं। यह विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो चुका है। सिंह ने लंबे समय से अटके विधेयक पर कांग्रेस के रुख के संबंध में कहा हम इसके विरोध में नहीं हैं। लेकिन इस विधेयक में कई नई बातें हैं जिन पर विचार करने की जरूरत है। इसलिए इसे प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक के पक्ष में है लेकिन उन्होंने इसमें कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं हैं। सिंह की टिप्पणी महत्वपूर्ण है और इससे जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस के अंतिम रुख की जानकारी मिलती है जो जीएसटी को अपना मानती है लेकिन संसद में वह न सिर्फ इसकी सामग्री को लेकर बल्कि इस विधेयक को आगे बढ़ाने के तौर तरीकों पर भी विरोध कर रही है। दोनों सदनों में सोमवार से बुधवार तक सिर्फ तीन दिन काम होगा। कांग्रेस के प्रवर समिति पर जोर डालने के बीच ऐसा लगता है कि विधेयक इस सत्र में पारित नहीं होगा। विधेयक कांग्रेस के वॉकआउट करने पर लोकसभा में बुधवार को पारित हो गया था हालांकि, सरकार ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है कि सभी दल इस पर एकजुट होंगे।