प्रवासियों के मुद्दे पर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में अहम बैठक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-3-copy-22.png)
ब्रसेल्स : जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने यूरोपीय संघ के नेताओं से प्रवासियों की समस्या के समाधान के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है। जर्मनी की संसद में एंगेला मर्केल ने कहा कि प्रवासियों का मुद्दा यूरोपीय संघ के लिए निर्णायक कदम साबित हो सकता है। जर्मन चांसलर ने ये आह्वान यूरोपीय संघ के ब्रसेल्स में हो रहे सम्मेलन से पहले किया, जिसमें बिना दस्तावेज़ वाले प्रवासियों से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इन प्रवासियों में अधिकतर अफ्रीकी देशों के होते हैं जो भूमध्यसागर पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। एंगेला मर्केल पर नए प्रवासियों को आने से रोकने के लिए समझौता करने का दबाव है।
जर्मनी के गृहमंत्री होर्स्ट ज़इहोफ़ाम कह चुके हैं कि सप्ताहांत के बाद वे प्रवासियों को सीमा से वापस भेजना शुरू कर देंगे। इन प्रवासियों में वो शरणार्थी भी शामिल हैं जो सीरिया और संघर्ष वाले अन्य क्षेत्रों से इस उम्मीद में भागे हैं कि उन्हें पनाह मिल जाएगी। हालांकि मौजूदा संकट उतना बड़ा नहीं है जितना वर्ष 2015 में था जब हज़ारों की संख्या में शरणार्थी आसरे के लिए ग्रीस के टापू लेस्बोस चले आ रहे थे। लेकिन इस बार शरणार्थियों के मुद्दे पर तनाव तब बढ़ गया जब प्रवासियों से भरे जहाज़ों को इटली के बंदरगाहों में दाख़िल नहीं होने दिया गया। प्रवासियों का मुद्दा इटली के चुनावों में ख़ासा गर्माया था और वहां की सरकार इस मामले में यूरोपीय संघ से ठोस पहल चाहती है। वैसे इस सम्मेलन में सबका ध्यान जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल पर ही है क्योंकि उनके गृहमंत्री प्रवासियों के मामले में सख़्त तेवर दिखा रहे हैं।