प्रशंसक ने ट्विटर पर पूछा कौन हैं एमएस धोनी, रैना ने दिया ये जवाब

सुरेश रैना और एमएस धोनी की करीबी जग जाहिर है। दोनों की जोड़ी ने टीम इंडिया के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत सी मैच जिताऊ पारी खेली हैं। फिलहाल एक बार फिर टीम इंडिया में जगह पाने के लिए रैना संघर्ष करते दिख रहे हैं। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका टीम में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है।
रैना आजकल मैदान में भले ही सक्रिय न दिख रहे हों लेकिन ट्विटर पर वह एक्टिव नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर वह अपने प्रशंसकों के सवालों के बड़ी सक्रियता से जवाब दे रहे हैं। इसी क्रम में रैना ने अपने प्रशंसकों से सवाल पूछने को कहा। रैना ने प्रशंसकों के सवालों का बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब दिया।
रैना से पूछा गया कि आपका बाएं हाथ का सबसे पसंदीदा बल्लेबाज कौन है? इसके जवाब में रैना ने कहा, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके बांए हाथ के सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं।
रैना से सवाल पूछे जाएं और धोनी का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता था। अगला सवाल उनसे धोनी के बारे में ही पूछ लिया गया। प्रशंसक ने उनसे पूछा. मिस्टर कूल को एक शब्द में परिभाषित करें। इस सवाल के जवाब में रैना के मन में कोई संशय नहीं था। धोनी की कप्तानी में अपनी तकरीबन 90 प्रतिशत क्रिकेट खेलने वाले रैना ने धोनी को बॉर्न लीडर( पैदायशी लीडर) बता दिया।
इसके बाद रैना से पूछा गया, आजकल आपकी ट्रेनिंग कैसी चल रही है? इस सवाल के जवाब में रैना ने कहा, मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है और मेरा काम कड़ी मेहनत करना है। इसके बाद रैना से प्रशंसक ने पूछा किस फील्डर ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने सीधी तरह इस सवाल का जवाब दिया जॉन्टी रोड्स।