प्रशांत किशोर को बर्खास्त करें नीतीश : सुशील मोदी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/prashant-kishore-nitish-kumar_650x400_71468400055.jpg)
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी और बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य प्रशांत किशोर अगर राज्य में अपने कामों के प्रति न्याय नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। मोदी ने पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गांवों का ‘विजन डॉक्यूमेंट’ बनाने की योजना का एक साल के बाद भी कोई अता-पता नहीं है, जबकि इस मामले में संबंधित कंपनी को नौ करोड़ रुपये का भुगतान भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़े जोर-शोर से वर्ष 2025 को आधार बनाकर गांवों का विजन डॉक्यूमेंट बनाने का ऐलान किया था। उस समय कहा गया था कि एक-एक गांव की रिपोर्ट को लेमिनेट करवाकर रखा जाएगा और जो विजन डॉक्यूमेंट बनेगा, उसे भी जारी किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि विजन डॉक्यूमेंट का काम जिस ‘सिटीजन एलायंस कंपनी’ को दिया गया था, उसका संबंध मुख्यमंत्री के परामर्शी प्रशांत किशोर से था।
उन्होंने दावा किया कि पिछले चार-पांच महीने के दौरान किशोर एक-दो बार ही बिहार आए। मोदी ने कहा कि किशोर उत्तरप्रदेश और पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस के सलाहकार बने हैं और वहां काम कर रहे हैं।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि परामर्शी के रूप में प्रशांत किशोर ने उन्हें पिछले आठ माह में कितनी सलाह दी है।