प्रशिक्षण के लिए विदेश जा सकती हैं टिंटू लुका : पी. टी. ऊषा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कोलकाता। दिग्गज धाविका पी. टी. ऊषा ने कहा कि एशियाई खेलों में दो बार पदक जीत चुकीं टिंटू लुका जैसी देश में दूसरी कोई धाविका नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए उचित स्पर्धा नहीं मिल पाती। पी. टी. ऊषा ने अपनी शिष्या टिंटू लुका की तारीफ करते हुए कहा कि इसलिए वह अगले वर्ष होने वाले रियो ओलम्पिक से पहले विदेशों में आठ से 1० प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। टिंटू इस समय 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। ऊषा ने कहा, ‘‘भारत में टिंटू को चुनौती देने वाला कोई नहीं है। उसे विदेश में प्रशिक्षण लेने की जरूरत है और रियो ओलम्पिक से पहले वह आठ से 1० प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।’’ टिंटू ने इसी वर्ष केरल में हुए राष्ट्रीय खेलों की 8०० मीटर स्पर्धा में दो मिनट 1.86 सेकेंड का समय निकालते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया। हाल ही में बीजिंग में हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में टिंटू ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दो मिनट ०.95 सेकेंड का समय निकाला। टिंटू रियो ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।