दिल्लीराष्ट्रीय

प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में, कर्मचारियों को गिफ्ट देने जा रहे कार 

अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में फ्लैट, कार और अन्य कीमती सामान देने वाले प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने सैकड़ों कर्मचारियों को कार और घर गिफ्ट करेंगे।

नई दिल्ली: हर साल दिवाली आने से पहले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया चर्चाओं में रहते हैं जो इस बार फिर से सुर्खियों में हैं। सावजी ढोलकिया इस बार अपने 600 कर्मचारियों को बतौर कार गिफ्ट कार देने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अन्य सैकड़ों कर्मचारियों को घर और ज्वैलरी भी दी जाएगी। सावजी ढोलकिया हमेशा से अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने को लेकर चर्चा में रहे हैं। हरे कृष्ण डायमंड कंपनी के मालिक सावजी भाई ढोलकिया ने इसी साल अगस्त में 25 साल से कंपनी में काम कर रहे तीन कर्मचारियों को उपहार स्वरूप मर्सिडीज कार भेंट की थी जिनकी कीमत 1-1 करोड़ रुपये है। इन कर्मचारियों को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों से Mercedes-Benz GLS 350d SUV कार की चाबी प्रदान की गई। आपको बता दें कि सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी का सालाना टर्न ओवर 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस कंपनी में फिलहाल लगभग 8 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। सावजी का मानना है कि इस कंपनी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में कर्मचारियों का सबसे ज्यादा योगदान है इसलिए इसे नकारा नहीं जा सकता है। सावजी मानते हैं कि कर्मचारियों के लिए कुछ करने से उन्हें जो खुशी मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं है।

Related Articles

Back to top button