टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

प्राचीन भारत का विज्ञान पढ़ेंगे इंजीनियरिंग के छात्र, एआईसीटीई ने अप्रूव किया कोर्स

नई दिल्ली : क्या प्राचीन भारत में हेलिकॉप्टर और इलेक्ट्रो वॉल्टिक सेल्स थे? मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) उभरते इंजीनियरों से यह सच जानना चाहता है।

माना जा रहा है कि इंजनीयिरिंग के छात्र ‘अवैज्ञानिक बताकर खारिज करने से पहले’ ऋषि अगस्त्य और ऋषि कणाद के वैज्ञानिक कामों पर शोध करें और सत्यता की जांच करें। इस उद्देश्य के लिए एआईसीटीई ने अगले सत्र से भारत विद्या भवन द्वारा प्रकाशित अपने मॉडल पाठ्यक्रम के तहत वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाए जाने के लिए भारत विद्या सार को मंजूरी दे दी। इस मॉडल पाठ्यक्रम को देश में तीन हजार से अधिक टेक्निकल कॉलेजों में अपनाया जाएगा ताकि ‘छात्र भारतीय विज्ञान और दर्शन के इतिहास के बारे में जागरूक हो सकें।’ एआईसीटीई द्वारा तय किए गए इस नए सिलेबस ने वैज्ञानिक समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मुंबई निवासी वैज्ञानिक और होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के फैकल्टी मेंबर अनिकेत सुले ने एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे को संबोधित एक ऑनलाइन याचिका की शुरुआत की है। सुले ने अपनी याचिका में कहा है, ‘साल 1974 में आईआईएससी के एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग फैकल्टी, विमानिका शास्त्र पुस्तक के सभी दावों को खारिज कर दिया था। वैज्ञानिक समाज AICTE द्वारा अनुमोदित पुस्तक को छात्रों के भविष्य को प्रभावी ढंग से नुकसान पहुंचाने के रूप में देख रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि AICTE इस पुस्तक से समर्थन वापस ले। सुले की याचिका के बाद भारत विद्या भवन और एक अन्य प्रकाशक शशिबाला ने ऑनलाइन याचिका शुरू की। ‘भारतीय ज्ञान की व्यवस्था को जानने का अधिकार’ शीर्षक वाली याचिका में भारत विद्या भवन ने कहा कि वह विज्ञान के छात्रों के लिए कोर्स शुरू कर जा रहा है ताकि वह भारत बुद्धिमान मनुष्यों और ऋषियों के लिखे भारतीय ज्ञान की व्यवस्था से रुबरु हो सकें। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वे पश्चिमी और अन्य ओरिएंटल सिस्टम का विरोध नहीं करते हैं लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के तहत हर विचार और व्यवस्था को जगह मिलनी चाहिए। सहस्रबुद्धे ने कहा, भारतीय ज्ञान परंपराओं का अब तक अध्ययन नहीं किया गया है, लोगों के प्रति इसके प्रति कट्टर दृष्टिकोण है और अध्ययन और अनुसंधान किए बिना इसे अस्वीकार कर दिया गया है, जो छात्र दिलचस्पी रखते हैं वे भारतीय ज्ञान परंपराओं के महान भंडार में जा सकते हैं और प्राचीन भारत में किए गए वैज्ञानिक खोजों के बारे में पता लगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button