अजब-गजबमनोरंजन

प्राची को मजेदर लगी अपने बारे में उड़ी अफवाहें

prachi_rockon_nn_2016919_124722_19_09_2016प्राची देसाई शनिवार को हुए ‘रॉक ऑन 2’ के म्‍यूजिक लॉन्‍च में नजर नहीं आईं। इसके बाद मेकर्स और प्राची के बीच अनबन की खबरें भी सामने आने लगीं। सुनने को मिला कि प्राची अपने किरदार की लंबाई को लेकर नाराज हैं। लेकिन प्राची ने अनबन की खबरों को बकवास बताते म्‍यूजिक लॉन्‍च में ना पहुंचने की असली वजह लोगों को बताई है।

साल 2008 में आई ‘रॉक ऑन’ में प्राची ने एक महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया था। इस फिल्‍म से ही प्राची ने बॉलीवुड में डेब्‍यू भी किया था। इसके सीक्‍वल ‘रॉक ऑन 2’ में भी प्राची नजर आएंगी। लेकिन इस बार उनका किरदार बेहद छोटा होगा। खबर आई कि प्राची इसी बात से नाराज हैं कि फिल्‍म में उनका किरदार बेहद छोटा है।

लेकिन जब प्राची से पूछा गया कि वह ‘रॉक ऑन 2’ के म्‍यूजिक लॉन्‍च में क्‍यों नहीं पहुंचीं, तो उन्‍होंने कहा, ‘मुझे वायरल फीवर हुआ है। इसलिए मैं फिल्‍म के म्‍यूजिक लॉन्‍च में नहीं पहुंच पाई। लेकिन जो यह अफवाह फैला रहे कि मेरी मेकर्स से अनबन हो गई है और मेरा फिल्‍म में सिर्फ पांच मिनट का रोल है, उन्‍हें पहले फिल्‍म देखनी चाहिए। लेकिन मुझे यह अफवाहें पसंद आईं, क्‍योंकि ये बहुत एंटरटेनिंग हैं।’

प्राची ने फिल्‍म के टीजर में अपनी छोटी-सी झलक को डिफेंड करते हुए कहा, ‘फिल्‍म को प्रमोट करने की रणनीति अलग-अलग होती है। कभी-कभी फिल्‍म के ट्रेलर में किसी लड़के या लड़की को दिखाया जाता है, लेकिन थिएटर में जाने के बाद पता चलता है कि इसका तो फिल्‍म में सिर्फ 12 मिनट का ही रोल है। यह कई बॉलीवुड फिल्‍मों में देखने को मिलेगा।’

उन्‍होंने कहा, ‘किसी किरदार की लंबाई का अनुमान ट्रेलर और टीजर देखकर नहीं लगाया जा सकता। यह मार्केटिंग का एक हिस्‍सा होता है। प्रमोशन में फिल्‍म के उन चेहरों को तवज्‍जो दी जाती है, जिनकी मार्केट वैल्‍यू ज्‍यादा होती है। अगर फरहान अख्‍तर और रितेश सिद्धवानी ‘रॉक ऑन 2′ की प्रमोशन के दौरान सिर्फ मेरा ही चेहरा दिखाएं, तो यह समझदारी भरा फैसला नहीं होगा।’

बता दें कि ‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। प्राची कहती हैं कि श्रद्धा की फेस वैल्‍यू इस समय काफी है। इसलिए श्रद्धा को ज्‍यादा महत्‍व दिया जा रहा है और इसमें मुझे कोई बुराई नजर नहीं आती।

 

Related Articles

Back to top button