राष्ट्रीयलखनऊ

प्राणि उद्यान में 100 वृद्धों ने की निशुल्क सैर

lko zoo_1लखनऊ । प्राणि उद्यान द्वारा आस्था ओल्ड ऐज हॉस्पिटल से आ रहे लगभग 100 वयोवद्ध लोगों को वयोवृृद्ध दिवस के अवसर पर निःशुल्क प्राणि उद्यान की सैर प्रातः 10:30 बजे करायी गयी। इस क्रम में उन्हें निःशुल्क प्रवेश, बैट्री वाहन, बाल रेल से सैर करायी गयी, मछली घर दिखाया गया, नॉकटर्नल हाउस, प्रकृृति शिक्षण केन्द्र की विजिट करायी गयी एवं मैजिक शो आदि दिखाया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचोलन कर रहे डा0 अभिषेक शुक्ला ने बताया कि प्राणि उद्यान के सहयोग के बिना इन बुजुर्गो के जीवन में इतनी खुशियां आना संभव नहीं था। प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि ऐसे बजुर्ग एवं वयोवृृद्ध व्यक्ति जो कि काफी बुजुर्ग हो गये हैं एवं उनकी देख-रेख करने वाला कोई पारिवारिक व्यक्ति नहीं है, उनके जीवन में प्राणि उद्यान आगे भी खुशियां लाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button