प्राथमिक शिक्षा परिषद में डायरेक्ट इंटरव्यू दे पाये जॉब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/download-2_572caa45d9f07.jpg)
प्राथमिक शिक्षा परिषद,राजस्थान ने महिला शिक्षक, सहायक परियोजना समन्वयक, परियोजना समन्वयक, असिस्टेंट इंजीनियर सहित कुल 215 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2016 से निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण:
सहायक परियोजना समन्वयक (शिक्षा का अधिकार) – 18 पद
सहायक परियोजना समन्वयक (राज्य स्तरीय) -26 पद
सहायक अभियंता -22 पद
कार्यक्रम सहायक -40 पद
जूनियर इंजीनियर -98 पद
प्राचार्य सह वार्डन 08 पद
शिक्षक -03 पद
पात्रता: शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें: पात्र अभ्यर्थी 09 से 18 मई 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू जो की द्वितीय और तृतीय तल, पांचवीं ब्लॉक, शिक्षा संकुल,, जेएलएन मार्ग, जयपुर में उपस्थित हो सकता है।
साक्षात्कार की तिथि: 09 से 18 मई 2016
अधिक जानकारी के लिए-
http://rajssa.nic.in/Home/View/CircularView.aspx?id=508ff094-91e1-4a47-bbc5-c821e0648a0b&cid=133