प्रिंसिपल ने टीचर्स के साथ मिलकर प्रेगनेंट टीचर को पीटा, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
रांची : झारखंड के गुमला जिले में महिला टीचर से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षिका सतमी कुमारी के साथ स्कूल की ही प्रधानाध्यापिका और अन्य सहायक शिक्षिकाओं ने मारपीट की। इसकी वजह से सतमी के गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो गां व स्थित कार्तिक उरांव बाल विकास विद्यालय की है। पीड़ित शिक्षिका सतमी ने बताया कि वो प्रखंड के तारा गुट्टू गांव की रहने वाली है। वो पुटो गांव में रहकर उसी विद्यालय में पढ़ाती है। कुछ विषयों को लेकर स्कूल में शिक्षकों के बीच 2 गुट बन गया है। एक प्रधानाध्यापिका के साथ है जबकि दूसरा शिक्षिकों का गुट है, यह गुट उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है।
बीते 7 जुलाई को पीड़ित शिक्षिका के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत उसने 2 दिन बाद यानी 9 जुलाई को घाघरा थाना में किया। इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही और शिकायत पत्र अपने पास रख लिया, लेकिन पीड़िता को इसकी रिसीविंग नहीं दी। इस दौरान पीड़िता पुलिस के कार्रवाई का इंतजार करती रही लेकिन पुलिस ने मामले में कोई छानबीन नहीं की। इस बीच, 15 जुलाई को को स्कूल की प्रधानाध्यापिका अन्य शिक्षिकाओं के साथ पीड़ित शिक्षिका सतमी के घर पर पहुंची। आरोप है कि यहां कहासुनी के बाद सभी ने सतमी पर हमला बोल दिया और धक्का-मुक्की में सतमी के पेट को भी चोट पहुंचाई, इससे सतमी के पेट में दर्द शुरू हो गया। बाद में सप्तमी इलाज के लिए घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उसने महिला चिकित्सक मनीषा कुमारी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। जांच में पता चला कि सतमी के पेट में पल रहे बच्चे की इस घटना में मौत हो चुकी है. इसके बाद सतमी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।