मनोरंजन
प्रिंस नरुला ने ‘Ticket to Finale’ में मारी बाजी


जिसमें किश्वर 15 लाख रूपये लेकर घर से बाहर हो गई हैं और प्रिंस सीधे फिनाले में पहुंच गये हैं। जो आखिर तक इस टास्क में टिका रहेगा उसे सीधा टिकट टू फिनाले दिया जायेगा। शो में ये तीनों की प्रतिभागी बेहद बोल्ड है और तीनों शुरूआत से ही घर में टिके हुए हैं।
मंदाना सबसे पहले बजर दबाकर बॉक्स से बाहर हो गई। बाहर आने के बाद मंदाना यह भी कहती नजर आई कि अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ‘कूल ग्रुप’ के लोगों में से कौन बाहर होगा।
वहीं प्रिंस और किश्वर सोच रहे थे कि हम दोनों में से कोई एक बॉक्स से बाहर हो जायेगा और मंदाना बॉक्स के अंदर होंगी और उसे घर से बाहर जाना होगा लेकिन मंदाना के बजर दबाते ही पासा पलट गया। बीते हफ्ते किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयश राय घर से बेघर हो गये थे।