अजब-गजब

प्रियंका को ‘गुंडे’ पर नाज

ppमुंबई। हाल में अपनी आगामी फिल्म ‘गुंडे’ की पहली कॉपी देखने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इसके तैयार रूप से काफी रोमांचित हैं। जिन लोगों की वजह से यह संभव हुआ प्रियंका ने उन सभी का धन्यवाद करने के लिए ट्विटर को चुना। अभिनेत्री ने शुक्रवार को माइक्रोब्लर्ॉंगग साइट पर लिखा ‘‘अभी ‘गुंडे’ की पहली प्रति देखने के लिए मिली। मुझे उन सभी लोगों पर नाज है जिन्होंने इसको संभव बनाया…सभी की पीठ थपथपाती हूं।’’ इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह भी हैं। यह 14 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

Related Articles

Back to top button