फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

प्रियंका गांधी का बेटा और पीएम मोदी का पोता खिताबी जंग में आमने-सामने!

priyanka-modi-03-1462259425 (1)एजेंसी/ नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के गांधी परिवार के बीच राजनीतिक द्वेष तो जगजाहिर है, लेकिन अब इन दोनों के बीच खिताबी जंग भी शुरु हो गई है। श्रेष्ठता की दौड़ में प्रियंका गांधी का बेटा रेहान गांधी और प्रधानमंत्री का पोता विश्वेष मोदी अपने-अपने परिवार की नुमाइंदगी कर रहे है। दोनों खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए खेल में मैदान में भिड़ें।

दरअसल, 14 साल के विश्वेष मोदी, जो कि प्रधानमंत्री के भतीजे जितेंद्र मोदी के बेटे है, इंदौर के सीबीएसई स्कूलों की निशानेबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचें थे। अजमेर के मेयो कॉलेज में पढ़ने वाले विश्वेष मोदी बिना किसी सुरक्षा के इंदौर में एमरल्ड हाईट्स स्कूल में आयोजित शूटिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचें थे। इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रियंका गांधी के बेटे रेहान गांधी भी आएं थे। देहरादून के दून स्कूल की तरफ से रेहान ने 0.177 पिप साइट एयर पिस्टल वर्ग में अपना हूनर दिखाया। मेरे मां-बाप संपत्ति छोड़कर गए हैं, मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रियंका की जरुरत नहीं: रॉबर्ट वाड्रा रेहान ने इस टूर्नामेंट में 327 अंक अर्जित किए। भले ही वो खेल में कुछ खास कमाल न दिखा पाएं हो, लेकिन उनकी सुरक्षा में तौनात विशेष कमांडोज की वजह से वो चर्चा के विषय बन गए। जबकि विश्वेष के लिए कोई विशेष सुरक्षा नहीं थी। इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि वो केवल अपने खेल पर फोकस करना चेहते हैं।

Related Articles

Back to top button