
“जब खाकी का रंग सही हो न, तो चाहे उसे मर्द पहने या औरत… तुम जैसे नामर्दों को चुटकी में औकात दिखा देते हैं।”
कुछ ऐसे ही दमदार डायलॉग्स से भरा है प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ का ट्रेलर। डायरेक्टर प्रकाश झा की इस फिल्म में प्रकाश झा ने भी एक्टिंग की है।
वे भी करप्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा एसपी आभा माथुर के रोल में बोल्ड, ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। फिल्म अगले साल 4 मार्च को रिलीज होगी।
देखें ट्रेलर: