अजब-गजब
प्रियंका बना रहीं गीतों की सूची
मुंबई(एजेंसी)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नववर्ष पर चेन्नई में अपने प्रशंसकों को एक यादगार शाम देने की तैयारी कर रही हैं। यह अभिनेत्री-गायिका अपनी लाइव प्रस्तुति के लिए गानों की सूची बना रही है। उनकी यह प्रस्तुति पार्क हयात होटल में होगी। प्रियंका का कहना है कि वह नववर्ष में स्टाइल में कदम रखना चाहती हैं। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘‘पार्क हयात चेन्नई में नववर्ष की संध्या पर अपनी प्रस्तुति के लिए गानों की सूची बना रही हूं। इस बात का ख्याल रख रही हूं कि हम नववर्ष में स्टाइल में कदम रखें। आपसे वहां मिलती हूं।’’ वर्ष 2०12 में अपने पहले गाने ‘इन माय सिटी’ को जारी करने के बाद प्रियंका ने इस साल अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय गाना ‘इग्जॉटिक’ जारी किया। इस गाने में रैपर पिटबुल भी दिखाई दिए थे।