मुंबई| एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मशहूर हस्तियों के प्रति फोटोग्राफरों के रवैये से काफी निराश हैं। जिस तरह से तस्वीरें लेने के चक्कर में फोटोग्राफर झपट पड़ते हैं, उससे वह काफी आहत और डरी हुई हैं।
प्रीति ने सोमवार को ट्वीट किया, “मुंबई में बाहर निकलना बिल्कुल मजेदार नहीं है। फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिए आपके ऊपर झपट पड़ते हैं। कोई भी विनम्रता से तस्वीर लेने की दरख्वास्त नहीं करता। वे आपको डरा देते हैं।”
प्रीति जिंटा की शादी
इस साल अमेरिकी मूल के जेन गुडइनफ से शादी रचाने वाली प्रीति अक्सर मुंबई और लॉस एंजेलिस आती-जाती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि पहले फोटोग्राफर बात और मजाक करते हुए विनम्रतापूर्वक तस्वीर लेने का आग्रह करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
प्रीति ने ट्विटर के जरिए सीधे अपने प्रशंसकों से बात की, जहां कई लोगों ने उत्सुकता रखने वाले लोगों के संबंध में शिकायत करने पर प्रीति की आलोचना की।
इस पर प्रीति ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के बलबूते यह मुकाम पाया है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध होने का यह मतलब नहीं कि लोग उन्हें परेशान करें और मशहूर होने की सजा उन्हें दी जाए।
प्रीति के मुताबिक, फोटोग्राफरों को धावा बोलने के बजाय विनम्रता व शिष्टाचारपूर्वक तस्वीरें लेनी चाहिए।