स्किन प्रोब्लम्स
आम खाते वक्त हम बस स्वाद को सोचते हैं और हमें यह ध्यान ही नहीं रहता कि यह हमें कुछ नुकसान भी पहुंचा सकता है। ज्यादा मात्रा में आम के सेवन से स्किन प्रोब्लम्स हो सकती है। कई लोगों को फोड़े फुंसी हो जाती है। आम खाते समय एक बात का और ख्याल रखे वह यह कि आम के मुंह पर एक तरल पदार्थ होता है जिसे अगर आपने ठीक से साफ नहीं किया तो आपके मुंह का स्वाद तो बिगड़ेगा ही, साथ ही आपको दाद या खुजली का सामना भी करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर यह पदार्थ आपके गले में चला जाता है तो आपको खराश और गले में सूजन और दर्द जैसी परेशानी भी हो सकती है।
आम का स्वाद ही ऐसा होता है कि घर में अगर आम है तो आप चाह कर भी खुद को रोक नहीं पाते हैं। आप खुद पे खुद आम की तरफ खीचे चले जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इससे खास दूरी बनाकर रखनी चाहिए…
-साइनस के पेशेंट है तो आम का सेवन न करें
-गठिया की परेशानी वाले लोगों को आम से कोसों दूर रहना चाहिए
-वजन कम करने में लगे हैं तो भी आम से दूरी बनाकर रखें
-डायबीटिक हैं तो आम से दूर ही रहें।