![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/lover-couple.jpg)
लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने मंगलवार देर रात जहर खा लिया। किशोरी के घर से गायब होने की सूचना पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तभी डूडा कालोनी के पास किशोरी और पड़ोस का युवक तड़पते हुए दिखाई दिये। यह देख परिजनों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किशोरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका उपचार बलरामपुर अस्पतला में चल रहा है। पीजीआई के हैवतमऊ मवैया निवासी राकुमार (बदला हुआ नाम) निजी काम करते हैं। इनकी एक 15 वर्षीय बेटी सोनी (बदला हुआ नाम) थी। जो हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि पड़ोस के रहन वाले 22 वर्षीय युवक रमेश (बदला हुआ नाम) से सोनी का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रमेश पीजीआई क्षेत्र स्थित एक इण्टर कालेज में 11वीं का छात्र है। दोनों के प्रेम प्रसंग की सूचना दोनों के परिजनों को थी। जिसको लेकर दोनों को आए दिन डांट फटकार लगती थी। मंगलवार की रात सोनी खाना खाने के बाद घर में सोने चली गयी थी। वहीं रमेश भी अपने घर में ही मौजूद था। देर रात सोनी के परिजनों ने देखा कि वह घर में मौजूद नहीं है। यह देख वह पड़ोसी रमेश के घर पहुंचे और पूछताछ की, वहां उन्हें जानकारी हुई कि रमेश भी घर में मौजूद नहीं है। इस पर दोनों परिवार के लोगांे ने उनकी तलाश शुरू कर दी। उनकी तलाश में परिजन पड़ोस के ही डूडा कालोनी में पहुंचे। जहां झाड़ियों में दोनों बेहोशी के हालत में मिले। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गये। दोनों के परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान सोनी की मौत हो गयी।