मनोरंजन
‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा ‘घायल रिटर्न’ का टीजर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/salman-sunny_collage_650_100715075306.jpg)
सनी देओल की घायल रिटर्न का टीजर इस साल दिवाली पर आ रही सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा. निर्माता सुनील सैनी ने कहा, ‘घायल रिटर्न का टीजर प्रेम रतन धन पायो के साथ आएगा और फिल्म का ट्रेलर रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ के साथ आने की उम्मीद है.
‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘घायल रिटर्न’ दोनों फिल्में पहले इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में घायल रिटर्न की रिलीज को एक महीने आगे बढ़ाकर अगले साल जनवरी कर दिया गया.
टीजर और ट्रेलर के अलावा फिल्म के निर्माता घायल रिटर्न का लोगो भी जारी करेंगे. घायल रिटर्न 1990 में आई सनी देओल की ‘घायल’ का सीक्वेल है. फिल्म 15 जनवरी 2016 को बड़े पर्दे पर आएगी. ‘घायल रिटर्न’ में सनी देओल, सोहा अली खान के अलावा ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारे भी हैं.