स्पोर्ट्स
प्रेरणा भाम्बरी ने गुलबर्ग खिताब जीता


प्रेरणा ने अपने ही देश की रिया भाटिया को 4-6, 7-5, 6-4 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों ने खिताब तक पहुंचने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया और यही कारण था कि यह मुकाबला दो घंटे 32 मिनट तक खिंचा।
प्रेरणा ने यह तीसरा खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने फिनेस्टा ओपन नेशनल खिताब और लखनऊ ओपन खिताब जीता था।
प्रेरणा को पुरस्कार के तौर पर एक लाख 19 हजार रुपये मिले। इसके अलावा उन्हें 12 आईटीएफ अंक भी मिले। रिया को सिर्फ सात आईटीएफ अंकों से संतोष करना पड़ा।