राजनीति

प्रेशरकुकर से लेकर स्मार्टफोन तक, देखें अख‌िलेश के घोषणापत्र में क्या है खास

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी घोषणा पत्र जारी ‌क‌िया। इस घोषणापत्र में उन्होंने हर वर्ग को र‌िझाने की कोश‌िश की है। कार्यक्रम में मुलायम स‌िंह को आना था लेक‌िन वह नहीं आए, आजम खां उन्हें लेने पहुंचे लेक‌िन मुलायम ने आने से इंकार कर द‌िया। मंच पर अख‌िलेश की पत्नी ड‌िंपल यादव भी मौजूद हैं।
घोषणा से पहले अख‌िलेश ने कहा, जो घोषणापत्र 2012 में नेता जी और वरिष्ट नेताओं ने रखा था उसे समाजवादी पार्टी ने पूरा किया। अखिलेश ने कहा, संकल्प के साथ घोषणापत्र रख रहा हूं कि इसे पूरा करूंगा।
लैपटॉप, कन्या विद्याधन, लोहिया आवास, पूर्वांचल एक्प्रेस वे, 102, 108 एंबुलेंस 1090 वुमन पावरलाइन, यूपी 100, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास,  जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।
सभी विधानसभाओं की समस्याओं का रोडमैप बनाकर समस्याएं दूर की जाएंगे।
समाजवादी किसानकोष जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कैशलैस इकोनॉमी और फोन बैंक‌िंग को लैपटॉप योजना आगे बढ़ाएगी। पढ़ाई में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन।
1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन मिलेगीअत्यंत गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं और चावल मिलेगा|मजदूरों के लिए विशेष योजना लागू होगी।गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिया जाएगा।अल्प संख्यकों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए विशेष योजनाएंकारीगरी और जरदोजी को डिजाइनिंग से जोड़ने का काम किया जाएगा।वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्डएज होम बनेंगे। बुनकरों के ल‌िए पेंशन की व्यवस्था।
युवाओं के ल‌िए स्टार्टअप प्रोग्राम, एक्सप्रेस वे के किनारे स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेंगे।

कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और रोडवेज बस में किराए पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। मजदूरों के लिए रियायती दर पर मिडडे मील, आईजीसीएल की भांति दूसरे लीगों को प्रोत्साहन और समाजवादी स्पोर्ट्स स्कूलों की स्थापना

व्या‌पारियों और उद्यमियों की सुरक्षा की गारंटी। 1.5 लाख से कम आय वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा।
लखनऊ की तरह आगरा, कानपुर, मेरठ व वाराणसी में मेट्रो चलेगी।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ बुदेंलखंड को तराई और लखनऊ को नेपाल से जोड़ने के ल‌िए एक्सप्रेस वे। लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस। 

सभी मजरों को बिजली से जोड़ा जाएगा। शहर की तरह गांवो को 24 घंटे बिजली दी जाएगी और किसानों के लिए फॉर्मर्स फंड बनाने का काम होगा।

शहरों की ट्रैफिक समस्या का स्थाई समाधान होगा। उच्चा गुणवत्ता का मिडडे मील और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की व्यवस्था होगी।

पशुओं के इलाज के ल‌िए 108 जैसी व्यवस्था। 

प्राइमरी स्कूल के कमजोर बच्चों को 1 लीटर घी और एक लीटर म‌िल्क पाउडर।

यूपी के हर जिले को फोर लेन से जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। तहसील स्तर पर फैमिली बाजार।

पीआरडी जवानों, होमगार्ड, चौकीदारों के मानदेय में वृद्ध‌ि। 

Related Articles

Back to top button