स्पोर्ट्स

प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के बीच आ गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा…

भारतीय टीम के रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली की गैर-मौजूदगी से भले ही यूएई में शनिवार (15 सितंबर) से शुरू होने वाले छह देशों के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की चमक थोड़ी-सी फीकी नज़र आ रही हो, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में सबसे रोमांचक द्वंद्व भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान टीमों के बीच 19 सितंबर को महामुकाबला खेला जाना है, और इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही देश अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं.प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के बीच आ गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा...

बताते चलें कि हाल ही में दुबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भारतीय टीम के बीच जा पहुंचते हैं. वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि शोएब सीधे भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर बढ़ते हैं. यहाँ एक बहुत ही शानदार और दिलचस्प चीज़ ये होती है कि जैसे ही शोएब को अपनी तरफ आते धोनी देखते हैं वो हाथ मिलाने के लिए आगे कर देते हैं.

इस दौरान युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा भी पास ही मौजूद थे.
इसके बाद धोनी कुछ देर तक पाकिस्तानी खिलाड़ी से बात करते हैं.ये नज़ारा इसलिए भी ख़ास था क्योंकि क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा गया है. ऐसे में मैदान पर बेशक भारत-पाकिस्तान दुश्मन बनकर उतरता हो लेकिन मैदान से दूर सभी खिलाड़ी हैं और इनमें वहां कोई दुश्मनी नहीं है.

 

बता दें कि 6 बार की चैंपियन टीम इंडिया एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. इसके अलावा भारत ग्रुप-ए में है. साथ ही पाकिस्तान और हांगकांग भी ग्रुप-ए में हैं. ऐसे में यहाँ से भारत के लिए सुपर-4 का रास्ता काफी आसान दिख रहा है. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो फिलहाल भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का अबतक का सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रहा है. वहीं बात अगर पाकिस्तान की टीम की करें तो इसमें मोहम्मद आमिर के रूप में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज, मजबूत आलराउंडर हसन अली, सलामी बल्लेबाज फखर जमां और प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आजम और हैरिस सोहेल मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button